श्री योगी आदित्यनाथ माननीय मुख्यमंत्री
प्रो. एस. पी. सिंह बघेल माननीय कैबिनेट मंत्री पशुधन
श्री जय प्रकाश निषाद माननीय राज्य मंत्री पशुधन
नवीन सूचना तकनीक का प्रयोग कर बेहतर गोसंरक्षण वातावरण के सृजन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु उ०प्र० सरकार द्वारा विकसित 'प्रादेशिक गोशाला पंजीकरण प्रणाली' एक ऑनलाइन सरल एवं पारदर्शी पंजीकरण समन्वित पंजीकरण प्रणाली है| यह प्रणाली गोशाला प्रबन्धन से जुड़ी संस्था / जन मानस एवं शासन/विभागों/शासकीय कार्यालयों के बीच आसान, त्वरित एवं पारदर्शी पंजीकरण व्यवश्था स्थापित करने में सहायक होगी| गोशाला प्रबन्धन से जुड़ी संस्था / जन मानस किसी भी समय पंजीकरण को ऑनलाइन दर्ज/ट्रैक कर सकेंगे| विभिन्न माध्यमों से प्राप्त पंजीकरण एक ही पोर्टल/प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हो सकेंगे जिससे विभागीय अधिकारियों को पंजीकरण के निस्तारण एवं प्रभावी अनुश्रवण की सुगम सुविधा उपलब्ध होने के साथ पंजीकरण कर्ता को अघतन स्थिति की जानकारी प्राप्त होती रहेगी |
गोशालाओं के पंजीकरण हेतु लॉगिन करें |
गोशाला पंजीकरण संख्या का प्रयोग करके अपने पंजीकरण की वर्तमान स्थिति जाने |
पंजीकरण से पूर्ण समस्त संलग्नकों के प्रारूप डाउनलोड करे तथा पंजीकरण प्रक्रिया में अपलोड करें |
आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है कृपया अपना बहुमूल्य योगदान दें |
मोबाइल ओ०टी०पी० से लागईन सुविधा I
पंजीकरण की सरल एवं आसान सुविधा I
पंजीकरण कर्ता को एस.एम.एस.से अघतन स्थिति की सुचना I
पारदर्शी पंजीकरण प्रक्रिया I
पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर सन्दर्भ संख्या जानें I
सन्दर्भ संख्या से अघतन स्थिति जाने I
पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरान्त अग्रसारण विवरण जानें I
पंजीकरण निस्तारण उपरान्त प्रत्येक स्तर की आख्या जानें I
निर्धारित समयावधि में पंजीकरण का निस्तारण न होने पर रिमाइंडर भेजें I
सफल / असफल पंजीकरण पर पंजीकरण कर्ता का मत्तव्य / फीडबैक I
असफल पंजीकरण, को फीडबैक के आधार पर असफल पंजीकरण I
पंजीकरण के उपरान्त प्रक्रिया की गुणवत्ता के सम्बन्ध में अपनी प्रतिक्रिया भेजें I